अजमेर के बारे में वसुंधरा ने मोदी को गुमराह किया होगा: सचिन पायलट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2018

 जयपुर। प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को अजमेर में प्रस्तावित जनसभा के आयोजन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा और प्रधानमंत्री को चुनाव के समय ही अजमेर याद आता है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर के विकास को लेकर जरूर मोदी को गुमराह किया होगा।

 

मोदी शनिवार को मुख्यमंत्री राजे की गौरव यात्रा के समापन पर अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। मौजूदा चुनावी सरगर्मियों में यह उनकी पहली जनसभा होगी। इस बारे में पूछे जाने पर पायलट ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मोदी अजमेर आ रहे हैं। उनका स्वागत है। वह पांच साल पहले भी अजमेर आए थे... वोट मांगने। उसके बाद अजमेर का क्या हाल हुआ?’’

 

पायलट ने कहा, ‘‘अजमेर को सिर्फ चुनाव के समय याद करना भी ठीक नहीं। पांच साल सीएम से लेकर पीएम तक आपकी ही पार्टी के रहे। सारी सरकार आपकी थी, तो स्मार्ट सिटी, रेलवे, बुनियादी ढांचे और विश्वविद्यालय का क्या हाल है... सब पता चलेगा उनको।’’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री राजे ने अजमेर के विकास को लेकर शायद प्रधानमंत्री मोदी को गुमराह कर रखा है और सच छुपाने के लिए झूठे उन्हें आश्वासन दिए होंगे कि बहुत विकास हुआ है।’’ उन्होंने मुख्यमंत्री राजे की गौरव यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि गौरव यात्रा निकली बस से थी लेकिन समाप्त हेलीकॉप्टर से हो रही है।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज