रीयल्टी परियोजनाओं मे देरी के लिए सरकारी निकायों की भी जवाबदेही : नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2019

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि जिस तरह रेरा के तहत समय पर घर नहीं बनाने के लिए बिल्डरों को जिम्मेदार बनाया गया है उसी तरह परियोजनाओं को मंजूरी देने में देरी के लिए स्थानीय शहरी निकायों और राज्य विकास प्राधिकरणों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। रीयल एस्टेट डेवलपरों के संगठन क्रेडाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि डेवलपरों को खुद से नियंत्रण वाला तंत्र विकसित करना चाहिए और कुछ कंपनियों के गलत कामों की वजह से रीयल एस्टेट की जो छवि खराब हुई है, उसे सुधारना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें- अश्विनी लोहानी एयर इंडिया के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनें

 

उपराष्ट्रपति ने कहा, "परियोजना की समय पर आपूर्ति जरूरी है। सरकारी और शहरी एजेंसियों द्वारा मंजूरी देना भी उतना ही जरूरी है। उनकी भी जिम्मेदारी है। जब आप परियोजनाओं में देरी के लिए रीयल एस्टेट कंपनियों को जवाबदेह बनाते हैं तो देरी के लिए आपको स्थानीय सरकारी निकायों को भी जिम्मेदार बनाना चाहिए।" कारोबारी सुगमता की जरूरत पर जोर देते हुए नायडू ने कहा कि रीयल एस्टेट क्षेत्र की वृद्धि के लिए केंद्रीय एवं राज्य स्तर की एजेंसियों को सुविधा देनी चाहिए। नायडू ने रीयल एस्टेट परियोजनाओं के लिए ऑनलाइन मंजूरी की वकालत की और बिल्डरों से ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए कहा है।

 

इसे भी पढ़ें- शाइन.कॉम ने 2019 के लिए नौकरियों की संभावना में लगाया वृद्धि का अनुमान

 

उन्होंने कहा कि रेरा और जीएसटी के कार्यान्वयन के साथ रीयल एस्टेट क्षेत्र में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। हालांकि, उन्होंने जमीन की कीमतें अधिक होने पर चिंता जताई है। यह परियोजनाओं को अव्यावहारिक बनाती है। नायडू ने कहा कि रीयल एस्टेट क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था का मुख्य हिस्सा है, इसकी देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। रीयल एस्टेट क्षेत्र कृषि के बाद दूसरा सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला क्षेत्र है।

प्रमुख खबरें

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार