दिल्ली में 18 साल की युवती पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी कुछ ही घंटों में दबोचा, कबूला जुर्म और चाकू भी बरामद

By रेनू तिवारी | Sep 05, 2025

दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद इलाके में एक किशोरी पर चाकू से हमला करने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार शाम को दयालपुर थाने को मंगल बाजार रोड से कथित घटना के बारे में सूचना मिली। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक घायल लड़की (18) को उसके परिजन जीटीबी अस्पताल ले जा चुके थे। उन्होंने बताया कि पीड़िता का उपचार हो रहा है और उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: DMK को सत्ता से हटाने के लिए AIADMK कार्यकर्ता एकजुट हों... शशिकला का सेंगोट्टैयन की एकता को समर्थन

 

अधिकारी ने बताया, ‘‘भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निरंतर प्रयासों के आधार पर घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी का पता लगाकर उसे पकड़ लिया गया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपराध में प्रयुक्त एक चाकू भी उसके कब्जे से बरामद कर लिया गया है।’’

इसे भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा का बड़ा आरोप, कहा-कप्तान के पसंदीदा खिलाड़ियों को ही मिलता है मौका

अधिकारी ने बताया कि सबूत इकट्ठा करने के लिए एक फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। मामले की जांच जारी है। लगातार प्रयासों के बाद, घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी ने बताया कि उसने अपराध स्वीकार कर लिया और उसके पास से इस्तेमाल किया गया हथियार, एक चाकू, बरामद कर लिया गया। साक्ष्य जुटाने के लिए एक फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। अधिकारी ने बताया कि कथित घटना की आगे की जाँच जारी है।

प्रमुख खबरें

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय

Pakistan से जबरदस्त बदला लेने वाला है इजरायल, एक्शन मोड में मोसाद!

IPL 2026 | आईपीएल 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा, जान लीजिए इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हर जानकारी