IPL 2026 | आईपीएल 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा, जान लीजिए इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हर जानकारी

By रेनू तिवारी | Dec 16, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सत्र 26 मार्च से 31 मई की विंडो (टूर्नामेंट के लिए निर्धारित समय) के बीच होगा लेकिन यह देखना होगा है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अपने घरेलू मैदान बेंगलुरु में टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी कर पाएगा या नहीं। नियमों के अनुसार एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी का मौका मिलना चाहिए क्योंकि घरेलू टीम आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था।

इसे भी पढ़ें: Vijay Diwas 2025: हर साल 16 दिसंबर को मनाया जाता है विजय दिवस, जानिए इतिहास और महत्व

 

हालांकि इस आयोजन स्थल को कर्नाटक राज्य सरकार ने शर्तिया स्वीकृति दी है लेकिन इस साल जून में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत के बाद इसे जरूरी सुरक्षा मानकों को भी पूरा करना होगा। आईपीएल 2026 के लिए छोटी नीलामी आज अबुधाबी में होगी जिसमें तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे अधिक धनराशि के साथ उतरेगी।

IPL टीमों ने नवंबर के बीच में अपने रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, और अब वे 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले IPL ऑक्शन की तैयारी कर रही हैं, जहाँ 369 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Australia Bondi Beach Shooting | बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया खुलासा

 

कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास सबसे ज़्यादा 13 जगहें खाली हैं, उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास दस। ट्रेड और रिटेंशन के बाद, KKR के पास सबसे ज़्यादा पर्स भी है: INR 64.30 करोड़ (लगभग US$7.1 मिलियन)। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरे नंबर पर है जिसके पास INR 43.40 करोड़ (लगभग US$4.8 मिलियन) हैं।

IPL 2025 का फाइनल 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीता था, जिसने अहमदाबाद में पंजाब किंग्स (PBKS) को छह रन से हराकर अपना पहला IPL खिताब जीता। 

प्रमुख खबरें

Trump के सारे Tariffs बेअसर रहे, मोदी के नेतृत्व में US-China के बाजारों में भारतीय उत्पादों के Export ने बना डाला नया रिकॉर्ड

नितिन नवीन की ताजपोशी के मायने

अपनी सुरक्षा को मजबूत कर रहा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर अब तक इतनी हो चुकी है फेंसिंग

Maa Kali Puja: नकारात्मकता का नाश करने के लिए करें मां काली के इन मंत्रों का जाप, शत्रुओं पर मिलेगी विजय