Noida: अवैध हथियारों की आपूर्ति करने का आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2023

नोएडा (उप्र)। नोएडा पुलिस ने अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक बदमाश को मंगलवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से छह देसी तमंचे, कारतूस तथा एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी बरामद की। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस मंगलवार की रात को वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उसने स्कूटी पर सवार होकर आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी। बदमाश की पहचान राहुल उर्फ नीलू के रूप में की गई है।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi 2026-27 के बजट से पहले अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात

Uttar Pradesh की कानून-व्यवस्था का मॉडल दूसरे राज्यों के लिये उदाहरण : Adityanath

Delhi Airport पर कोहरे के कारण 128 उड़ानें रद्द, आठ का मार्ग बदला गया

धुरंधर की तूफानी कमाई! फिल्म की कमाई 1050 करोड़ के पार, अब तक की 7वीं सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर