कश्मीर में एक लड़की के ऊपर फेंका तेजाब, परिवरा लगा रहे इंसाफ की गुहार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2022

चेन्नई/नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की तेजाब पीड़ित महिला के परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह पुरानी घटना को याद करके आज भी रात के अंधेरे में सिसकती और आंसू बहाती है। उन्होंने बताया कि एक फरवरी को हुए तेजाब हमले की यादें उसे अब भी सताती हैं। चेन्नई स्थित आंख के विशेष अस्पताल में भर्ती पीड़िता अब भी अपनी आंख की रोशनी लौटने और उजाला देखने का इंतजार कर रही है। पीड़िता की बहन 22 वर्षीय अरिजू निसार कहती हैं, ‘‘हम एक फरवरी से उसके साथ हैं, यह वही दुर्भाग्यपूर्ण तारीख है जब श्रीनगर में एक राक्षस ने मेरी बहन के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था, वह दिन हमें डराता है।’’ परिवार व्यवसायी से राजनेता बने एक शख्स का शुक्रगुजार है जिसने इलाज का पूरा खर्च वहन किया। यह राजनेता अपना नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहते। परिवार ने जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रति भी आभार जताया है कि उसने उन्हें चेन्नई पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें: केवल बीस फीसदी लोगों के प्रतिनिधि हैं अखिलेश यादव: गिरिराज सिंह

रिकॉर्ड समय में मामले की जांच पूरी करने के लिए परिवार ने पुलिस के प्रति भी आभार जताया। पीड़िता के पिता निसार चिल्लू कहते हैं, ‘‘मुझे यकीन है कि दोषियों को सजा दी जायेगी और इस सजा से ऐसी मानसिकता वाले दूसरे लोग भी डरेंगे।’’ अरिजू का कहना है कि उसकी बहन की अब तक छह बड़ी और छोटी सर्जरी हो चुकी हैं, लेकिन जब उसने सुना कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सभी तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है, तो उसे सुकून मिला। अरिजू ने दबी जुबान में कहा, ‘‘उसेरात में नींद नहीं आती थी, वह अक्सर रात के अंधेरे में चीखते हुए जग जाती थी। चीखने के दौरान वह परिवार के सदस्यों से खुद को उस राक्षस से बचाने की गुहार लगाती है जिसने तेजाब फेंककर उसका चेहरा खराब कर दिया।’’ उसने कहा कि उसने अपनी बहन को पुलिस आरोपपत्र के बारे में बताया था।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के भतीजे ने थामा भाजपा का दामन, पीएम मोदी को लेकर कहीं ये बात

अरिजू ने कहा कि आम तौर पर उसकी बहन घटना के बाद से चुप रहती है, लेकिन आरोपपत्र दाखिल होने के दिन उसे उम्मीद थी कि उसे न्याय जल्द ही मिलेगा। चचेरे भाई सज्जाद मिसगर, जो परिवार के साथ चेन्नई में हैं, ने कहा कि बायीं आंख तेजाब के प्रभाव से बुरी तरह सिकुड़ गई है, इसलिए आंख की रोशनी लौटने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। मिसगर ने कहा कि चिकित्सक अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और उसे स्टेम सेल उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंखों की सर्जरी के अलावा उसके चेहरे को ठीक करने के लिए तीन त्वचा संवर्धन प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में तीन लोगों, साजिद अल्ताफ राथर और मोहम्मद सलीम कुमार उर्फ ​​तोता और एक किशोर के खिलाफ 1,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया है। पुलिस ने संशोधित किशोर न्याय के अनुसार किशोर के खिलाफ वयस्क के रूप में व्यवहार करने का अनुरोध किया है। श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल ने कहा कि हम अदालत से अनुरोध करेंगे कि यदि प्रतिदिन सुनवाई संभव नहीं हो सके, तो त्वरित गति से सुनवाई की जाये। बलवाल ने कहा कि इस मामले में अधिकतम सजा उम्रकैद और न्यूनतम 10 साल के कारावास की है, लेकिन हम अधिकतम सजा के लिए प्रयास करेंगे ताकि यह समाज में एक निवारक के रूप में काम करे।

प्रमुख खबरें

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah

Mamata Banerjee और Suvendu Adhikari ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारत में शुरू होंगी 3 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी हरी झंडी