केवल बीस फीसदी लोगों के प्रतिनिधि हैं अखिलेश यादव: गिरिराज सिंह

Giriraj Singh

केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को जिले के फेफना क्षेत्र में एक चुनावी सभा के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सपा के सरकार बनाने के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि जुबान से वर्ष 2017 में भी सपा की सरकार बन गई थी।

बलिया (उप्र)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि वह केवल बीस फीसदी लोगों के प्रतिनिधि बनकर रह गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को जिले के फेफना क्षेत्र में एक चुनावी सभा के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सपा के सरकार बनाने के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि जुबान से वर्ष 2017 में भी सपा की सरकार बन गई थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी की लड़ाई हो रही है। सिंह ने अखिलेश यादव के केवल बीस फीसदी लोगों का प्रतिनिधि बताया और कहा कि सपा की गुंडागर्दी को याद कर लोग आज भी दहल उठते हैं , वे सपा सरकार के दौरान आतंक राज एवं दंगे को भूले नही हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को एहसास हो गया है कि उनका जाना तय हो गया है, ऐसा उनके बोझिल चेहरे को देखकर स्पष्ट हो गया है कि योगी सरकार एक बार फिर बनने जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़