नेपाल सीमा के समीपवर्ती जनपदों में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही।

श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और लखीमपुर खीरी में स्थानीय जनपद व पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया। एक बयान के मुताबिक श्रावस्ती जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि बुधवार को तहसील जमुनहा के ग्राम रामपुर बस्ती में शासकीय भूमि पर स्थित अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया है।

इसमें कहा गया है कि भिनगा तहसील के ग्राम केशवापुर, जोगिनभरिया में स्थित मदरसे पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही निजी भूमि पर अमान्यता प्राप्त दो मदरसों को चिह्नित कर सीलिंग की कार्रवाई की गई।

सिद्धार्थनगर के अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) व अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को यहां ग्राम युसूफपुर पोस्ट शिवपति नगर तहसील नौगढ़ के अंतर्गत मदरसा दारुल हुदा ने अपनी बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कराया।

ग्राम दुल्हा शुमाली फसादीपुर नौगढ़ तथा सिकरी बाजार गांव में अवैध मदरसे पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। ग्राम गौरा उर्फ गौरी, बजहा बाजार में मदरसा शमशुल हुदा में जेबीसी लगाकर स्वयं ही ध्वस्त कराया गया।

गांव भादा मुस्तहकम, शोहरतगढ़ में भी अवैध मदरसे पर कार्रवाई हुई। महराजगंज में बुधवार को पांच अवैध मदरसों पर प्रशासन का चाबुक चला। तहसील फरेंदा ग्राम इलाहाबास में अवैध मदरसे को हटाया गया, जबकि निचलौल तहसील में मान्यता प्राप्त किए बिन संचालित हो रहे चार मदरसों को नोटिस देकर सील किया गया।

बलरामपुर प्रशासन ने बताया कि बुधवार को यहां ग्राम परसा विजुआ तुलीसपुर में अनधिकृत मदरसा को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही ग्राम सोनपुर तहसील बलरामपुर में मजार से अतिक्रमण हटाया गया।

लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने यहां सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने तथा सील करने की कार्रवाई की गयी है। सार्वजनिक भूमि पर बने अवैध मस्जिद व मजार को भी हटाया गया है। बहराइच प्रशासन के मुताबिक बुधवार को एक मदरसे को हटाया गया।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी