कर्नाटक विस अध्यक्ष की कार्रवाई अन्य राज्यों के विधायकों के लिये एक सबक की तरह: नारायणसामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2019

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कर्नाटक के बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने में राज्य विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश की कार्रवाई की सोमवार को प्रशंसा की। पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एडुअर्ड गोबर्ट की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से इतर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘कनार्टक के विधानसभा अध्यक्ष ने दलबदल रोधी कानून के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की कार्रवाई की है।’’

इसे भी पढ़ें: अयोग्यता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे JDS के बागी विधायक विश्वनाथ

नारायणसामी ने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की कार्रवाई ‘‘अन्य राज्यों में सभी विधायकों के लिये एक सबक की तरह है क्योंकि जिस पार्टी की टिकट पर वे चुनकर आते हैं, उसे छोड़ देते हैं।’’ पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ का गवाह बना। उन्होंने कहा कि इस तरह का राजनीतिक खेल लंबे समय तक नहीं चलेगा। उन्होंने भाजपा पर ‘‘एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिये धनबल का इस्तेमाल कर अन्य पार्टी के विधायकों को लुभाने’’ का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: थाना प्रभारी ने स्वयं को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत

West Bengal में नफरत फैलाने वालीं सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: Mamata Banerjee

जिंदगी के आखिरी सफर तक हमारी पहचान एक भारतीय के तौर पर होनी चाहिए : CM Yogi

Bihar: खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगी करने के आरोप में दो जालसाज गिरफ्तार