शरीरिक, मानसिक स्थितियों से जुड़े संभावित भेदभाव वाले विज्ञापनों पर अब होगी कार्रवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2022

मुंबई| भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने बुधवार को अपने नियमों का दायरा बढ़ाते हुए कहा कि शरीर का आकार, आयु और शारीरिक तथा मानसिक स्थितियों से जुड़े संभावित भेदभाव वाले विज्ञापनों पर अब कार्रवाई की जायेगी।

विज्ञापन उद्योग के स्व-नियामक निकाय एससीआई ने कहा कि संहिता उल्लंघन के नियमों में नस्ल, जाति, स्त्री-पुरूष भेदभाव या राष्ट्रीयता के आधार पर किसी का उपहास न करना पहले से ही शामिल है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, हालांकि, अब इसमें लिंग पहचान और यौन आकर्षण, शरीर का आकार, आयु और शारीरिक और मानसिक स्थितियां जैसे संभावित भेदभाव या उपहास को अब संहिता में शामिल किया गया है। इन आधारों पर किसी का मजाक उड़ाने या उपहास करने वाले विज्ञापनों को अब नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।

एएससीआई ने कहा कि उसे उभरते हुए समाज और उपभोक्ताओं की बदलती चिंताओं के साथ तालमेल बिठाना होगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विज्ञापन अपेक्षाओं के अनुरूप रहे।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या