‘ट्रिपल एक्स’ के एक्शन दृश्य थे चुनौतीपूर्ण: दीपिका पादुकोण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2017

मुंबई। दीपिका पादुकोण अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में कई जबर्दस्त स्टंट करती नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह स्टंट करना काफी चुनौतीपूर्ण था। विन डीजल, रूबी रोज, निना डोबरेव, टोनी कॉलेट और सैम्यूल जैकसन जैसे हॉलीवुड सितारों से सजी ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ ‘ट्रिपल एक्स’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म है। 

 

ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बातचीत के दौरान जब दीपिका से उनके प्रशंसकों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सामने आई कठिनाइयों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ''एक्शन दृश्य करना विशेष रूप से कठिन रहा। हर दृश्य को फिल्माने के बाद मेरे शरीर में एक सप्ताह तक दर्द रहता था।’’ हालांकि दीपिका को शूटिंग के दौरान कोई चोट नहीं आई। दीपिका फिलहाल अपने सह-कलाकार विन डीजल और निर्देशक डीजे कारसो के साथ भारत में फिल्म का प्रचार करने व्यस्त हैं। गुरुवार रात फिल्म का एक विशेष प्रीमियर भी रखा गया था जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ भारत में शुक्रवार को रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी