'थप्पड़बाज' शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ शुरू हुआ एक्शन, NC होगा दर्ज

By अभिनय आकाश | Jul 11, 2025

मुंबई पुलिस ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे) विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ आकाशवाणी विधायक निवास पर एक कैंटीन ठेकेदार की पिटाई करने के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी है। संजय गायकवाड़ के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध (एनसी) दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद हुई है जिसमें संजय गायकवाड़ बासी खाने को लेकर कैंटीन संचालक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे। गायकवाड़ ने दावा किया कि खाना - खासकर दाल - घटिया क्वालिटी का था और खाने के तुरंत बाद उनकी तबियत खराब हो गई।

इसे भी पढ़ें: संजय गायकवाड़ मेरी नहीं शिंदे वाली शिवसेना का सदस्य, उद्धव ने थप्पड़ कांड के बाद सामने आकर तुरंत दी सफाई

बुलढाणा से दो बार विधायक रहे गायकवाड़ कथित तौर पर उन्हें परोसी गई दाल और चावल की घटिया क्वालिटी से नाराज़ होकर कैंटीन में घुस गए और कर्मचारियों से भिड़ गए। वायरल वीडियो में गायकवाड़ कैंटीन संचालक को डाँटते, बिल देने से इनकार करते और बिलिंग काउंटर पर बैठे एक कर्मचारी के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति