By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2018
नयी दिल्ली। अभिनेता अनुपम खेर ने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के कारण वह 2018 और 2019 के बीच तकरीबन नौ महीने तक अमेरिका में रहेंगे और फिर तीन साल से ज्यादा समय तक इतना ही समय वहां रहना होगा।
उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में कहा है, ‘‘इस प्रतिबद्धता को देखते हुए मेरे लिए, छात्रों और प्रबंधन टीम के लिए यह ठीक नहीं होगा कि मैं सक्रियता से काम-काज में शामिल हुए बिना इस तरह की जिम्मेदारी और जवाबदेही वाले पद पर बना रहूं।’’ सूत्रों ने बताया कि राठौड़ ने खेर का इस्तीफा स्वीकार करते हुए इस अग्रणी संस्थान को उनकी सेवाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। गजेंद्र चौहान के बाद खेर पिछले साल अक्टूबर में पुणे स्थित एफटीआईआई के अध्यक्ष बने थे। चौहान का कार्यकाल बहुत विवादास्पद रहा था।