फिल्म RRR को देखकर खुश हुई UK की audience, अभिनेता रामचरण ने किया धन्यवाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2022

लंदन। तेलुगु फिल्मों के अभिनेता रामचरण ने शनिवार को ब्रिटेन में रहने वाले प्रशंसकों को उनकी नयी फिल्म ‘ आरआरआर’ को सप्ताहांत में ब्रिटिश बॉक्स ऑफिस पर मजूबत शुरुआत देने के लिए धन्यवाद दिया। ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म ‘आरआरआर’ का अभिप्राय ‘‘राइज, रोर, रिवोल्ट’ है और इसे कई भाषाओं में प्रदर्शित किया गया है। इस फिल्म में रामचरण ने युवा स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाया है। रामचरण (37 वर्षीय) ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ब्रिटेन में रह रहे प्रशंसकों को इतना प्यार और समर्थन देने के लिए विशेष धन्यवाद।’’

इसे भी पढ़ें: टाइट ड्रेस पहनकर रश्मि देसाई ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, सेक्सी टांगों और हॉट कर्व्स पर अटकी निगाहें

उन्होंने कहा, ‘‘यही वह प्रेम और अनुराग है जो हमें कड़ी मेहनत करने और आपके लिए अच्छी फिल्में प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करता है। मैंने कई बार ब्रिटेन में छुट्टियां बिताई हैं और फिल्मों की शूटिंग की है और यह हमेशा से शानदार अनुभव रहा है।’’ फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए चर्चित निर्देशक एसएस राजमौली ने ‘‘ आरआरआर’ को निर्देशित किया है और यह 20वीं सदी के शुरुआत में दो स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीतारा राम राजू और कुमराम भीम की काल्पनिक कहानी को बयां करती है। इन दोनों किरदारों को क्रमश: रामचरण और एनटी रामाराव जूनियर ने निभाया है। यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस में सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने ब्रिटेन के पहले सप्ताहांत में 12 लाख डॉलर की कमाई की है जबकि अमेरिका-कनाडा में 1.10 करोड़ डॉलर कमाए हैं। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 18.9 लाख डॉलर का कारोबार किया है।

प्रमुख खबरें

Amethi Lok Sabha Seat से मैदान में उतरने वाले केएल शर्मा का पहला रिएक्शन आया सामने, जानें क्या कहा

Jharkhand में पत्थर खदान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

Pakistan में बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, बचाव के प्रयास जारी

किसान संगठन ने ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए Kangana Ranaut से माफी मांगने को कहा