ताजा इक्विटी शेयर जारी कर अडाणी समूह जुटाएगा 20,000 करोड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2022

उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह ने शुक्रवार को कहा कि वह कारोबारी विस्तार के लिए इक्विटी शेयर के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। अडाणी समूह का कारोबार बंदरगाह, ऊर्जा से लेकर सीमेंट उ्दयोग तक फैला है। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ताजा इक्विटी शेयर के निर्गम के जरिए धन जुटाएगी। यह सार्वजनिक पेशकश अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की मदद करेगी, जो समूह की प्रमुख कंपनी है और इस समय नागरिक उड्डयन से लेकर डेटा केंद्रों तक का कारोबार करती है।

इसे भी पढ़ें: जियो ने गुजरात के सभी जिला मुख्यालयों में शुरू की 5जी सेवा, 100 फीसदी ट्रू 5जी कवरेज वाला पहला राज्य बना

प्रवर्तकों के पास वर्तमान में एईएल के 72.63 प्रतिशत शेयर हैं। बाकी 27.37 प्रतिशत में लगभग 20 प्रतिशत बीमा कंपनियों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास है। एईएल के शेयर पिछले एक साल में बढ़कर दोगुने से अधिक हो गए हैं, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण 4.46 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!