अडाणी पावर को चौथी तिमाही में 1,312 करोड़ रुपये का घाटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2020

नयी दिल्ली।अडाणी पावर को 31 मार्च, 2020 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,312.86 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 634.64 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 6,327.57 करोड़ रुपये पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,077.89 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 7,980.17 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,162.01 करोड़ रुपये रहा था।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 416 अंक चढ़ा

बीते वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 2,274.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 984.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 27,841.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2018-19 में 26,361.63 करोड़ रुपये रही थी। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 संकट की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान अडाणी समूह राष्ट्र के प्रति अपने प्रतिबद्धता के तहत बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Hardeep Singh Nijjar Killing | हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया, तीनों हिट स्क्वाड का हिस्सा

Haryana । JJP विधायक सिहाग ने BJP के रणजीत चौटाला को समर्थन देने की घोषणा की

Delhi Tihar Jail में कैदी की हत्या, भोजन को लेकर हुई थी बहस

Patanjali और SRM Center संयुक्त रूप से आयुर्वेदिक औषधियों का नैदानिक परीक्षण करेंगे