Adani Transmission का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 85 प्रतिशत बढ़कर 439.60 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2023

नयी दिल्ली। अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ 2022-23 की मार्च तिमाही के दौरान 85.48 प्रतिशत बढ़कर 439.60 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 3,165.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,494.84 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एटीएल का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,280.60 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,235.75 करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: तेजी थमी बाजार की सपाट शुरुआत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

 इस दौरान कंपनी की कुल आय 13,840.46 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 में 11,861.47 करोड़ रुपये थी। एक अन्य बयान में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, हम पारेषण और वितरण क्षेत्र में अग्रणी हैं। कंपनी ने दक्षता, प्रदर्शन तथा परिसंपत्ति विकास में लगातार नए मानक स्थापित किए हैं। अडाणी ट्रांसमिशन तेज वृद्धि के लिए अच्छी स्थिति में है।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर