'लोग जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता सरकार पर बरसे अधीर रंजन चौधरी

By अंकित सिंह | Apr 15, 2025

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ी हालिया हिंसा को लेकर नाटक करने का आरोप लगाया। मुर्शिदाबाद हिंसा में घायल लोगों से मिलने पहुंचे बरहामपुर से पूर्व कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बहुत सारे लोग अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन पुलिस और राज्य सरकार चुप हैं। लोग जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, फिर भी राज्य सरकार कुछ नहीं कहती है।


मुर्शिदाबाद के बरहामपुर से पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका देने का आरोप लगाया। चौधरी ने एएनआई से कहा, "हम सभी जानते हैं कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नाटक कर रही हैं, वह धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं। बंगाल सरकार भाजपा को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका दे रही है और इससे किसे फायदा होगा? टीएमसी और भाजपा को इससे फायदा होता है।"


उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि दंगे वहीं होते हैं जहां सरकार चाहती है। एक बार गोधरा में ऐसा हुआ क्योंकि सरकार चाहती थी। बंगाल में भी ऐसा हो रहा है क्योंकि सरकार चाहती है।" उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बाहर से "शांति सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है।" विपक्षी भाजपा ने भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार की आलोचना की है कि वह कथित तौर पर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है, खासकर हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में। पार्टी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि हिंसा का इस्तेमाल स्कूल चयन आयोग (एसएससी) की जांच से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

CDF Asim Munir ने अफगान तालिबान को TTP, Pakistan में से किसी एक को चुनने को कहा

Nepal के हवाई अड्डे पर मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में दो भारतीय गिरफ्तार

Pakistan में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल

Indonesia में यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 15 लोगों की मौत