By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2020
मुंबई। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने को लेकर चर्चा की। उन्होंने ट्विटर पर पवार से मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की।
उन्होंने ट्वीट किया, “आज सुबह शरद पवार से मुलाकात हुई। महाराष्ट्र में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण से चर्चा की। उनका मार्गदर्शन लिया।” शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस पर आधारित ‘महा विकास आघाड़ी’ राज्य में सत्तारुढ़ है।