By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2024
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आतंकी तंत्र को खत्म करना प्रशासन की मुख्य जिम्मेदारी है।
यहां अखिल कश्मीर अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए, सिन्हा ने यह भी कहा कि शांति और विकास लोगों के जीवन और जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन लेकर आया है।
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘आतंकवाद अपनी आखिरी सांस ले रहा है और हम जल्द ही आतंक के तंत्र को खत्म कर देंगे।’’ उन्होंने कहा, “मुख्य कार्य संवेदनशील लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना औरमुनाफाखोरी व आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र की रीढ़ को तोड़ना है। इस दिशा में सभी प्रयास दृढ़ता से किए जाएंगे।