JEECE 2017 परीक्षा के एडमिट कार्ड 8 मई से उपलब्ध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2017

JEECE (झारखण्ड अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा) का प्रवेश पत्र मई 8, 2017 से JEECE की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध होगा। परीक्षार्थी मई 8 से JCECE की आधिकारिक वेबसाइट में लॉग-इन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

JEECE २०१७ एक प्रदेश स्तरीय परीक्षा है, जो JCECE बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाती है। JEECE परीक्षा मई 13, 2017 को आयोजित कराई जाएगी, जो ऑफलाइन मोड (कागज, कलम माध्यम) में होगी। यह परीक्षा झारखण्ड के विभिन्न कॉलेज BE/B.Tech में प्रवेश हेतु कराई जाती है।

 

JEECE २०१७ प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की विधि 

 

JEECE प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.jceceb.nic.in में उपलब्ध होंगे। परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र परीक्षा कक्ष में लाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की विधि अधोलिखित है-

 

  • JCECE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • JEECE २०१७ Admit Card में क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नं., जन्म तिथि आदि डालें।
  • डाउनलोड पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
  • अपनी पूर्ण जानकारी जाँच लें।
  • अंततः डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी बनवा लें, जो परीक्षा कक्ष में प्रवेश हेतु अनिवार्य है।

 

JEECE २०१७ प्रवेश पत्र में दी गई जानकारी 

 

प्रवेश पत्र परीक्षा कक्ष में प्रवेश हेतु महत्वपूर्ण है, जो परीक्षार्थी के बारे में वैद्य जानकारी देता है। परिक्षार्थियों द्वारा प्रवेश पत्र में दी गई जानकारी सही होनी चाहिए, यह जानकारी परीक्षार्थी द्वारा आवेदन पत्र भरते समय ही उपलब्ध करा दी जाती है।

 

प्रवेश पत्र में निम्नलिखित विवरण अनिवार्य हैं-

  • नाम 
  • पिता का नाम 
  • निर्धारित दिनांक 
  • निर्धारित समय 
  • अनुक्रमांक 
  • वर्ग 
  • विषय

 

JEECE प्रवेश पत्र में अशुद्धियाँ 

 

परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है की प्रवेश पत्र में दी गई जानकारी अवश्य सत्यापित कर लें। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र ही एकमात्र दस्तावेज है जो परीक्षार्थी की जानकारी बताता है। किसी भी भ्रम पैदा करने वाली जानकारी से प्रवेश पत्र निरस्त हो सकता है।

 

अगर प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की गलती, स्पेलिंग में गलती की आशंका हो तो परीक्षार्थी प्राधिकारी में संपर्क करें। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में लेमिनेशन न करवायें। प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की भिन्नता के लिए परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक से पहले बोर्ड में संपर्क कर सकते हैं। 

 

पता 

 

Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board

Science & Technology Campus, Sirkha Toli,

Namkum-Tupudana Road Namkum,

Ranchi [Jharkhand] - 834010 

Phone : +91-651-6999170/71 

e-mail : jceceboard@gmail.com

 

परीक्षाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए, क्लिक करें:

 

Source: Collegedunia.com (यह आलेख कॉलेजदुनिया.कॉम ने प्रभासाक्षी के लिए विशेष रूप से लिखा है)

 

प्रमुख खबरें

Gujarat में पहले से ज्यादा बड़ी Modi लहर, BJP को प्रचंड बहुमत की उम्मीद

Arvind Kejriwal की जमानत पर कब आएगा फैसला? सुप्रीम कोर्ट ने बता दी तारीख

Akshaya Tritiya 2024: 10 मई को गजकेसरी योग में मनाई जायेगी अक्षय तृतीया

Maruti Suzuki ने लॉन्च से पहले बिल्कुल नई स्विफ्ट का टीजर जारी किया, बुकिंग अभी शुरू