Agniveer Admit Card 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर एग्जाम के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

By अनन्या मिश्रा | Jun 17, 2025

भारतीय सेना रैली भर्ती 2025 की रिटेन एग्जाम के लिए 16 जून 2025 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए यह परीक्षा देने जा रहे हैं, तो आप ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वही अग्निवीर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 2025 एक्टिव हो गया है। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी।


ऐसे करें चेक

बता दें कि भारतीय सेना में अग्निवीर जीडी के एडमिट कार्ड आ गए हैं। एग्जाम में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र सबसे जरूरी है। क्योंकि एडमिट कार्ड के बिना आपको एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलेगा। अग्निवीर एग्जाम और एडमिट कार्ड शेड्यूल के हिसाब से ट्रेड्समैन के लिए 18 जून, अग्निवीर टेक के 19 जून, अग्निवीर ट्रेडसमैन 8वीं के लिए 23 जून और अग्निवीर जीडी महिला सैन्य पुलिस के 23 जून 2025 तक एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: JoSAA Counselling 2025: ऐसे चेक करें जोसा काउंसलिंग फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट, 18 जून तक कर सकते हैं रिपोर्ट


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे पहले भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।

अब लॉग इन के सेक्शन में जाएं।

फिर Indian Army Agniveer Admit Card 2025 Download Direct Link पर क्लिक करें।

इसके बाद अपनी रजिस्ट्रड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी सबमिट करें।

फिर पासवर्ड डालें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।

हॉल टिकट में अपनी सभी डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, पेरेंट्स का नाम, एग्जाम डेट और सेंटर आदि की जानकारी देख लें।

एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।


वहीं जो उम्मीदवार अपना लॉग इन पासवर्ड भूल गए हैं। तो आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। इस पर ओटीपी आएगा, जिसको भरने के बाद नया पासवर्ड सेट हो जाएगा। इस नए पासवर्ड की सहायता से आप अग्निवीर एग्जाम को लिए एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अग्निवीर एग्जाम देने जाने के दौरान एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ जरूर लाएं।

प्रमुख खबरें

Delhi University की परीक्षाएं कई केंद्रों पर प्रश्नपत्र देरी से पहुंचने के कारण बाधित हुईं

Noida-Greater Noida और Yamuna Expressway पर अधिकतम गति सीमा 75 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित

Chhattisgarh के गरियाबंद में 10 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

सत्तारूढ़ और विपक्ष में सौहार्दपूर्ण संबंध महाराष्ट्र की अनूठी परंपरा: Gadkari