By अनन्या मिश्रा | Jul 30, 2024
जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा के लिए अब बेहद कम समय बचा है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स को किसी नए विषय की पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। जेईई मेन सेशन क्लीयर करने के लिए छात्र खूब मेहनत करते हैं। ऐसे में छात्रों को पढ़े हुए पुराने टॉपिक्स का रिवीजन करना चाहिए। एक्सपर्ट के अनुसार, स्टूडेंट्स को बचे हुए दिनों में रिवीजन करने के लिए अलग-अलग स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए।
ऐसे में अगर आप भी स्टूडेंट हैं और जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको रिवीजन के जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो कर एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
पास में रखें नोट्स
रिवीजन करने के दौरान स्टूडेंस्ट को अपने नोट्स की तरह आगे बढ़ना चाहिए। अपनी तैयारी के दिनों में हर छात्र जरूरी विषयों के नोट्स बनाता है। एग्जाम से पहले यह नोट्स रिवीजन के काम आते हैं। इसलिए परीक्षा से पहले नोट्स चेक कर लें। जिससे कि कोई भी जरूरी टॉपिक आपसे छूट न जाए।
पैनिक न हों
सेशन 2 की परीक्षा में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में स्टूडेंट्स को तनाव होना लाजमी है। लेकिन एग्जाम से पहले पैनिक न हों, क्योंकि इससे आपकी तैयारी पर फर्क पड़ेगा। साथ ही जो आपने याद किया है, वह भी भूल जाएंगे। इसलिए रिलैक्स होकर एग्जाम देने जाएं और रिवीजन पर फोकस करें।
मॉक टेस्ट
जो भी स्टूडेंट जेईई मेन एग्जाम देने वाले हैं, वह मॉक टेस्ट रिवीजन जरूर करें। रिवीजन के दिनों में मॉक टेस्ट लगाएं और पिछले सालों के प्रश्नपत्रों को हल करने की कोशिश करें। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे और आपकी तैयारी कैसी है।
याद करें फॉर्मूले
साइंस का अहम हिस्सा फॉर्मूला होता है और इनका हर स्टेप में इस्तेमाल होता है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि सभी फॉर्मूलों को अच्छे से याद कर लें। इससे परीक्षा के दौरान होने वाली छोटी-छोटी गलतियों से बचा जा सकता है।
Stay informed about Sarkari Naukri Latest News in Hindi with Prabhasakshi