अफगान सरकारी कर्मचारियों की बस में बम विस्फोट से एक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2016

काबुल। शिक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों को राजधानी काबुल स्थित कार्यालय ले जा रही एक बस में बम विस्फोट होने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दकी ने बताया कि आज के विस्फोट में पांच लोग घायल हो गये हैं। उन्होंने बताया कि बस में लगे एक चुंबकीय बम से विस्फोट हुआ। हालांकि बस के सहायक चालक रहीम गुल ने मरने वालों की संख्या अधिक बताई है। उसने बताया कि दो कर्मचारियों की मौत हुयी है।

 

इस हमले की तत्काल किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान पूरे देश में अफगानी सुरक्षा बलों और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना कर आत्मघाती हमलों के साथ-साथ सड़क किनारे विस्फोट करता है और कथित चिपकने वाले बमों का इस्तेमाल करता रहा है। इस तरह का बम विस्फोट काबुल में होता रहा है। हालांकि अफगानिस्तान की राजधानी में पिछले कुछ महीनों से कोई बड़ा हमला देखने को नहीं मिला है।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम