अफगान पुलिसकर्मी के हमले में बल के नौ जवान मारे गए: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

काबुल। अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक चौकी में एक पुलिस कर्मी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें बल की स्थानीय इकाई के कम से कम नौ जवान मारे गए। एक अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस तरह के हमलों को अफगानिस्तान में ‘‘इनसाइडर अटैक’’ कहा जा रहा है।

चर बोलदाक जिले के एक पुलिस अधिकारी मोहम्मदुद्दीन खानजेर ने बताया कि सोमवार की देर रात की गई इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और तीन अन्य लापता हैं। खानजेर ने बताया कि हमलावर इसी जिले की एक अन्य पुलिस चौकी का कर्मी है जो घटना के बाद, ऐसा लगता है कि तालिबान में शामिल होने के लिए भाग गया।

उन्होंने बताया कि हमलावर जाते हुए चौकी से सभी हथियार भी अपने साथ ले गया। तालिबान ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन जिले में चरमपंथी सक्रिय हैं और अक्सर अफगान सुरक्षा बलों पर हमले करते रहते हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana