केजरीवाल को फिर लगा बड़ा झटका, आशुतोष के बाद अब खेतान ने दिया इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2018

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता आशुतोष के बाद अब आशीष खेतान ने भी खुद को सक्रिय राजनीति से अलग कर लिया है। दोनों ही नेताओं ने इसके लिए ‘निजी कारणों’ को जिम्मेदार ठहराया है। खेतान ने आज कहा कि वह वकालत के पेशे पर ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वजह से उन्हें सक्रिय राजनीति से अलग रहना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में आशुतोष ने दिल्ली की चांदनी चौक और खेतान ने नयी दिल्ली सीट से बतौर आप उम्मीदवार चुनाव लड़ा था। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी द्वारा पांच सीटों के लिये चयनित प्रभारियों में इन दोनों का नाम शामिल नहीं किये जाने को भी इनकी नाराजगी की वजह बताया जा रहा है। खेतान ने पार्टी से इस्तीफा देने संबंधी मीडिया में आई खबरों के बारे में स्पष्टीकरण देते हुये ट्वीट कर कहा, ‘मैंने वकालत शुरू करने के लिये ही गत अप्रैल में दिल्ली संवाद आयोग (डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।’

उन्होंने सिर्फ इसी एक वजह को हकीकत बताते हुये कहा कि बाकी सब अफवाह है। इन अफवाहों में उनकी कोई रुचि नहीं है। इससे पहले 15 अगस्त को ही आशुतोष ने भी ‘नितांत निजी कारण’ बताते हुये पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उसी दिन आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आशुतोष के इस फैसले से असहमति जताते हुये कहा था कि उन्हें पार्टी से अलग नहीं होने के लिये मना लिया जायेगा।

केजरीवाल की अध्यक्षता वाली पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) इन नेताओं के इस्तीफे पर अंतिम फैसला करेगी। केजरीवाल के एक सहयोगी ने बताया कि हाल ही में हुयी पीएसी की बैठक में इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ। हालांकि उन्होंने दोनों नेताओं की निजी कारणों की दलील से सहमति जताते हुये कहा कि संगठन के लिये सक्रिय तौर पर काम नहीं कर पाने की इनकी मजबूरी को समझते हुये पार्टी नेतृत्व दोनों नेताओं से आप से अलग होने के बजाय पार्टी से जुड़े रहने की अपील कर सकता है।

प्रमुख खबरें

Prajwal Revanna Scandal: पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पूरे घटनाक्रम पर पहली बार दी प्रतिक्रिया, प्रज्वल रेवन्ना के विदेश भाग जाने पर क्या कहा?

Jammu and Kashmir : आतंकियों के हमले में जान गंवाने वाले ग्राम रक्षा गार्ड को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

कश्मीर में भले ही बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन फिर क्यों हो रही चर्चा, उमर अब्दुल्ला ने बताया

Bihar: सारण से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन, लालू भी रहे मौजूद, तेजस्वी का नीतीश पर वार