मंत्री बनने के बाद मेरठ आगमन पर दिनेश खटीक का मेरठ में हुआ भव्य स्वागत

By राजीव शर्मा | Sep 30, 2021

मेरठ ,हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक मंत्री बनने के बाद बुधवार को मेरठ पहुंचे। प्रदेश कैबिनेट में साढ़े चार साल बाद मेरठ से प्रतिनिधित्व मिलने पर भाजपाई उत्साहित नजर आए। हापुड़ जिले की सीमा धीरखेड़ा से मेरठ सर्किट हाउस और फिर गंगानगर से मवाना तक भव्य स्वागत हुआ। आलम यह रहा कि 20 किमी. की यात्रा मंत्री दिनेश खटीक ने पांच घंटे में तय की। सर्किट हाउस में महिला मोर्चा की महिलाओं ने मंत्री की आरती उतारी और माला पहनाकर स्वागत किया। कहीं पगड़ी पहनाई गई तो कहीं तलवार भेंट किया गया।

 

उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति और बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री बने दिनेश खटीक का काफिला बुधवार सुबह करीब नौ बजे मेरठ जिले में धीरखेड़ा पहुंचा। भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, रास सांसद कांता कर्दम, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन मनिन्दरपाल, प्रदेश मंत्री डा.चंद्रमोहन, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, जिला उपाध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह,पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजित चौधरी ने उनका स्वागत किया। धीरखेड़ा, कैली, नालपुर, खरखौदा, बिजौली, फफूंडा होते हुए काफिला बिजली बंबा बाईपास पहुंचा।

 

बिजली बंबा बाईपास पर मंत्री दिनेश खटीक का स्वागत भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के नेतृत्व में किया गया। इसके बाद, स्वागत कार्यक्रम का सिलसिला एल ब्लॉक शास्त्रीनगर तिराहा, कुटी चौराहा, शास्त्रीनगर, तेजगढ़ी चौराहा, नई सड़क होते हुए राजहंस होटल, गांधी आश्रम चौराहा, हंस चौराहा से सर्किट हाउस तक चला। इन सभी चौराहों पर भगवा रंग में रंगे मंच बनाए गए थे।

 

सर्किट हाउस पहुंचकर दिनेश खटीक ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।अनुसूचित मोर्चा ने महानगर अध्यक्ष विनय विरालिया, डा.रवि प्रकाश के नेतृत्व में नई सड़क पर तलवार भेंट कर स्वागत किया।


प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान