धनश्री से तलाक के बाद वायरल हो रहा है युजवेंद्र चहल का पुराना ट्वीट, लिखा- शादी बड़ें बच्चे को गोद लेने का....

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 23, 2025

 हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों को मुंबई के एक फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया था। कपल ने शादी के 18 महीने के अंदर ही एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। लेकिन अभी तलाक के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। इस बीच युजवेंद्र चहल का शादी को लेकर पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया था कि कैसे लोग एक बड़े-बच्चे के गोद लेने प्रक्रिया को शादी का नाम दे देते हैं।


साल 2013 में चहल ने ट्वीट किया था


 क्रिकेटर का 2013 का ट्वीट वायरल हो रहा है। युजवेंद्र चहल ने साल 2013 में शादी को लेकर ट्वीट किया था। चहल ने लिखा कि शादी एक फैंसी शब्द है एक बड़े हुए बच्चे को गोद लेने के लिए। अब युजवेंद्र का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चहल ने ट्वीट में लिखा था, 'शादी एक ऐसा शब्द है जो एक बड़े हो चुके लड़के को गोद लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसे उसके माता-पिता अब संभाल नहीं सकते हैं।


धनश्री और युजवेंद्र की मुलाकात कब हुई


आपको बता दें किस युजवेंद्र और धनश्री वर्मा की मुलाकात ऑनलाइन डांस क्लास के दौरान हुई थी। धनश्री क्रिकेटर को डांस सिखाती थी। इसी दौरान युजवेंद्र को धनश्री पसंद आ गई थी। जिसके बाद युजवेंद्र ने धनश्री को शादी का प्रोपोजल रख दिया था। साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, कुछ महीनों से अलग रह रहे थे। अब दोनों के बीच तलाक हो चुका है।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम