नीतीश से मुलाकात के बाद बोले राहुल, विपक्ष को एकजुट कर लड़ाई लड़ेंगे, PM Face पर बिहार के सीएम ने कही ये बात

By अंकित सिंह | Apr 12, 2023

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3 दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं। अपने दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की कवायद कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद तीनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि संस्थानों पर हमला किया जा रहा है। सभी पार्टियों को एकजुट कर लड़ाई लड़ेंगे। विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है। जो भी साथ आएगा, उसे हम साथ लेकर चलेंगे। देश में विचारधारा की लड़ाई लड़ जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। हम विपक्षी पार्टियों का विजन डेवलप करेंगे और आगे बढ़ेंगे। हम सब मिलकर देश के लिए खड़े होंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: चलो दिल्ली! आया कांग्रेस का कॉल और नीतीश फिर से निकले अपने मिशन पर, लालू के साथ मिलकर विपक्ष को जोड़ेंगे


वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हमने यहां ऐतिहासिक मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। हम सभी ने सभी (विपक्षी) दलों को एकजुट करने और आगामी चुनाव एकजुट होकर लड़ने का फैसला किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में हमें एकजुट करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग एक साथ में बैठेंगे और आगे का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अंतिम तौर पर हम लोगों के बीच बातचीत हो चुकी है। इसी के आधार पर हम आगे बढ़ेंगे। हालांकि, इस दौरान नीतीश कुमार से संवाददाताओं ने पूछा कि इस गठबंधन का अगुवाई कौन करेगा। इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम एक साथ बैठेंगे तो उस दिन तय करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Azad के बयान पर बवाल, रविशंकर प्रसाद ने पूछा, विदेश में किससे मिलते हैं राहुल, नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना


माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की मुलाकात 2024 चुनाव को लेकर विपक्षी एकता के लिए है। हालांकि, सवाल यही है कि नीतीश कुमार की इन मुलाकातों से क्या विपक्षी एकता देखने को मिलेगी? कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार से फोन पर बात भी की थी। ऐसे में कहीं ना कहीं नीतीश कुमार और कांग्रेस 2024 चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। नीतीश कुमार के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार का मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वागत किया। राहुल गांधी भी इस दौरान मौजूद रहे। नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय झा भी मौजूद रहे। वहीं, दिल्ली पहुंचने के साथ ही नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव