Azad के बयान पर बवाल, रविशंकर प्रसाद ने पूछा, विदेश में किससे मिलते हैं राहुल, नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना

ravi shankar prasad
ANI
अंकित सिंह । Apr 10 2023 12:39PM

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब भी वे विदेश से लौटते हैं तो उनका हमला भारत, PM मोदी के ऊपर और तेज़ हो जाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यवसायियों के साथ मिलकर देश को कमज़ोर करने का काम कर रहे हैं?

हाल में ही गुलाम नबी आजाद ने दावा किया था कि राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो कई व्यापारियों से मिलते हैं। हालांकि, उन्होंने अवांछनीय शब्द का प्रयोग किया था। अब इसी को लेकर भाजपा राहुल गांधी पर हमलावर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुलाम नबी आजाद के बहाने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह विदेश में किनसे मुलाकात करते हैं। अपने बयान में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गुलाम नबी आज़ाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो वह अवांछनीय व्यवसायी से मिलते थे। उन्होंने साफ तौर पर पूछा कि राहुल गांधी किस-किस से मिलते हैं? उनके मिलने का एजेंडा क्या होता है? 

इसे भी पढ़ें: Himanta Biswa Sarma Vs Rahul Gandhi: 'अडानी' ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे असम के CM

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब भी वे विदेश से लौटते हैं तो उनका हमला भारत, PM मोदी के ऊपर और तेज़ हो जाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यवसायियों के साथ मिलकर देश को कमज़ोर करने का काम कर रहे हैं? भाजपा नेता ने कहा कि क्या राहुल गांधी ने बोफोर्स केस के खिलाफ कुछ कहा? क्या उन्होंने क्वात्रोची को जिस प्रकार से भगाया गया... उस पर कुछ कहा? उन्होंने सवाल किया कि नेशनल हेराल्ड केस... जिसमें वो खुद बेल पर हैं उस पर उनका क्या कहना है? राहुल गांधी का आखिर एजेंडा है क्या? उन्होंने कहा कि भाजपा अपेक्षा करती है कि ये कौन से व्यापारी हैं जिन से राहुल गांधी मिलते हैं और इनके बीच क्या 'विलिंग-डीलिंग' है।

इसे भी पढ़ें: ‘Adani’ ट्वीट को लेकर Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे Himanta Biswa Sarma

वहीं, रविशंकर प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल के दिनों में लगातार इफ्तार पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। इसी को भाजपा बड़ा मुद्दा बना रही है। रविशंकर प्रसाद ने का साफ तौर पर कहना है कि नीतीश कुमार जी आप क्या संदेश दे रहे हैं कि आपके गृह ज़िला नालंदा, सासाराम में अभी तक तनाव है। उन्होंने कहा कि वहां लोग परेशान हैं। इफ्तार करना आपका अधिकार है, आप टोपी भी पहनिए लेकिन आप संदेश क्या दे रहे। अच्छा होता कि आप इफ्तार भी खाते और नालंदा, सासाराम भी जाते और लोगों को मनाते। आपको बता दें कि रामनवमी के दौरान बिहार के दूसरे सासाराम और नालंदा में जमकर बवाल हुआ था। इसको लेकर बिहार के राजनीतिक लगातार गर्म है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़