Rajkot की घटना के बाद नोएडा के गेमिंग जोन की सुरक्षा जांच शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2024

गुजरात में राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने और 27 लोगों की मौत की घटना के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले में स्थित गेमिंग जोन की अग्नि सुरक्षा जांच शुरू की।

जिला के मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ)प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि दो दिवसीय अभियान के तहत गेमिंग जोन में अग्नि सुरक्षा उपायों और उपकरणों की जांच की जा रही है और यदि कोई कमी पाई जाती है, तो प्राथमिकी दर्ज करने सहित कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी और मनोरंजनकर विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इसके तहत नोएडा के सभी मॉल में संचालित गेम जोन की जांच की गई।

गेम जोन प्रबंधन ने भी किसी भी तरह के हादसों से बचने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीएफओ चौबे ने अपनी टीम के साथ किड्ज गेमिंग जोन का निरीक्षण किया और अग्नि सुरक्षा के उपायों का जायजा लिया।

चौबे ने बताया कि जांच टीम सुनिश्चित करेगी कि जनपद में जहां-जहां भी गेमिंग जोन स्थापित हैं, वहां पर आग बुझाने के पर्याप्त उपाय हों। उन्होंने बताया कि राजकोट की घटना के मद्देनजर गेम जोन में आग बुझाने के उपकरण व बंदोबस्त की जांच की जाएगी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के दौरानकोई भी कमी या लापरवाही मिलती है तो गेमिंग जोन के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उन्हें बंद कराया जाएगा।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग