370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकी हिंसा में आई कमी, घुसपैठ के प्रयास में दर्ज की गई वृद्धि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2019

नयी दिल्ली। सरकार ने लोकसभा में मंगलवार को बताया कि इस साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के बाद राज्य में आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में कमी आई है जबकि सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि दर्ज की गई है। लोकसभा में राकेश सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि 12अप्रैल से 4 अगस्त 2019 के दौरान आतंकवादी हिंसा की 106 घटनाएं घटीं जबकि 5 अगस्त से 27 नवंबर 2019 तक की 115 दिन की अवधि में इस प्रकार की 88 घटनाएं घटीं। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। 9 मई से 4 अगस्त 2019 तक ऐसे 53 प्रयास दर्ज हुए जबकि 5 अगस्त से 31 अक्टूबर 2019 की 88 दिन की अवधि के दौरान ऐसे 84 प्रयास हुए।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर से 370 हटने के बाद व्यय में नहीं हुई कोई बढ़ोतरी: सरकार

रेड्डी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पार से समर्थन एवं प्रायोजित आतंकवादी गुटों के जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में शामिल होने और सुरक्षा भंग करने के इरादे के बारे में लगातार जानकारियां प्राप्त होती रहती हैं। उन्होंने बताया कि इन जानकारियों तथा जम्मू कश्मीर में सीमापार से आतंकवाद के पिछले इतिहास के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों का सफाया करने के लिये सक्रिय रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान सहित एहतियाती जरूरी कदम उठाये जाते हैं। गृह राज्य मंत्री ने बताया, ‘‘वर्ष 2019 के दौरान अब तक 157 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त शेष आतंकवादियों के विरूद्ध ऑपरेशन शुरू करने के लिये सुरक्षा ग्रिड ने अपने संयुक्त प्रयासों में वृद्धि की है।’’ 

प्रमुख खबरें

अपनी सुरक्षा को मजबूत कर रहा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर अब तक इतनी हो चुकी है फेंसिंग

Maa Kali Puja: नकारात्मकता का नाश करने के लिए करें मां काली के इन मंत्रों का जाप, शत्रुओं पर मिलेगी विजय

स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार, ICC ODI रैंकिंग में फिर शीर्ष पर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को पछाड़ा

Commonwealth Games 2030: हुड्डा की हुंकार, हरियाणा को मिले मेज़बानी का हक़, पदक प्रतिशत का दिया हवाला