योगी के बाद अखिलेश की रैली में पहुंचे बजरंग बली

By अभिनय आकाश | May 07, 2019

कुशीनगर। लोकसभा चुनाव में जय श्री राम को लेकर ममता और मोदी में संग्राम मचा है लेकिन बात अगर देश के सबसे बड़े प्रदेश की करे तो लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की लड़ाई तो हर बार दिलचस्प होती है। 2019 में कौन 20 साबित होगा इसके लिए हर दिन नई रणनीति बन जाती है। इस दौर में हरेक दल अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर छोड़ रहा है।  यूपी में समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी प्रचार के लिए राम भक्त हनुमान का सहारा लिया है। यूपी के कुशीनगर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी रैली में बजरंगबली का भेष बनाकर आए युवक को मंच पर बुलाया और हाथ जोड़कर उसे प्रणाम किया। अखिलेश ने मंच पर आए हनुमान का रूप रखे युवक के हाथ को पकड़कर उठाया। युवक ने भी अखिलेश यादव के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। कुशीनगर से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी नथुनी प्रसाद कुशवाहा (एनपी कुशवाहा) के पक्ष में चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की रैली में अखिलेश यादव को मिला योगी का साथ!

गौरतलब है कि बाराबंकी की रैली में बीते दिनों भगवाधारी वेष में सीएम योगी की तरह दिखने वाले शख्स को सपा मुखिया मंच पर लेकर आए थे और कहा था कि अब तो इनका भी समर्थन मिल गया कुछ चाहिए आपको। अखिलेश ने कहा कि यह जा रहे थे गोरखपुर लेकिन हम इन्हें बाराबंकी ले आए। वैसे तो अली और बजरंग बली को लेकर उत्तर प्रदेश में काफी पहले से राजनीति होती आ रही है। लेकिन चुनावी प्रचार में समाजवादी अंदाज से हटकर कभी योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा वाले व्यक्ति को लेकर आना और फिर बजरंगबली बली के भेष वाले व्यक्ति से आशीर्वाद लेने का अखिलेश स्टाइल चुनाव में वोटों में कितना तब्दिल होता है यह 23 मई को पता चलेगा।