दो महीने बाद वाराणसी में खुली मार्केट, लौटी रौनक, खिले दुकानदारों के चेहरे

By आरती पांडे | Jun 08, 2021

करीब दो महीने बाद कोरोना संक्रमण कम होने से जिला प्रशासन ने बाजार को सुबह सात से शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दे दी तो पहले ही दिन बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। लगभग दो माह से अपने प्रतिष्ठान बंद किये बैठे व्यापारी भी बाजार में लौटी रौनक देख खुश हो गए। कपड़ों, आभूषणों, स्टेशनरी की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की आवाजाही लगी रही।  शिवपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री रमेश कुमार केशरी ने बताया कि इतने दिनों बाद हमारा व्यवसाय खुला है इससे सभी व्यापारी खुश हैं। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि ग्राहक आएंगे तो बाजार में धीरे धीरे रौनक लौटने लगेगी। बस हमें खुद सावधानी से आगे रहना होगा ताकि कोरोना की तीसरी लहर देश में न आ पाए। 

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के वाराणसी विधानसभा क्षेत्र में अनिल राजभर ने लोगों के बीच दवा वितरित की


वही टेंट व्यवसायी ने बताया कि हम लोग पूरी तरीके से गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानें खोल रहे हैं और आगे भी निरंतर ध्यान देंगे कि ग्राहक मास्क लगाकर ही दुकान पर आए। जनरल स्टोर व पान की दुकान चलाने वाले रवि बाजपेई ने भी जिला प्रशासन का बहुत आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि हम लोग ऐसे ही निरंतर अपना व्यवसाय चलाते रहेंगे। वहीं बर्तन की दुकान चलाने वाले शिवपुर उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष हरेंद्र जयसवाल ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लगन के वक्त तो लॉकडाउन लग गया था, पर अब प्रशासन के सहयोग से मार्केट खुल गई है, धीरे-धीरे व्यापार भी अब तेजी पकड़ेगा। कोरोना ने पूरे व्यापार को काफी प्रभावित किया है। दुकान पर सभी कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। प्रशासन के आदेश पर वैक्सीनेशन लगवाने के बादी ही दुकानें खोली गई हैं।

प्रमुख खबरें

India के औद्योगिक सामान आयात में China की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हुई: GTRI

PM Modi को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल ‘‘असल’’ मुद्दों पर बहस करनी चाहिए : P. Chidambaram

हर युग में अंत में सच ही जीतता है, असत्यमेव पराजयते : Akhilesh Yadav

अगले साल आ सकता है Bolt का IPO, पहला ध्यान नई श्रेणियों में प्रवेश करना : सह संस्थापक Varun Gupta