RCB के खिलाफ हम 15-20 रन से पीछे रह गए: रेयान हैरिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2019

मोहाली। किंग्स इलवेन पंजाब के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस को लगता है कि उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ स्कोर में 15-20 रन से पीछे रह गयी जिसने मेहमानों ने आईपीएल के इस सत्र में आठ विकेट से शिकस्त देकर पहली जीत दर्ज की। मेजबान टीम क्रिस गेल की नाबाद 99 रन की पारी के बावजूद हार गयी। मध्य के ओवरों में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था और बेंगलोर के गेंदबाज इस पर अच्छी तरह ढल गये। 

 इसे भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोहित शर्मा रहेंगे उपलब्ध: जहीर खान

हैरिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा की मुझे लगता है कि हमने जो शुरूआत की थी, उस देखते हुए स्कोर में हम 15-20 रन कम रह गये। निश्चित रूप से बाद में विकेट धीमा हो गया था। हमने अंत में विकेट गंवा दिये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजों ने मध्य के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। हैरिस ने हालांकि गेल के खेलने के तरीके की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की उसने मध्य के ओवरों में नियंत्रण बनाने का प्रयास किया, लेकिन मध्य के ओवरों में हमने विकेट गंवा दिये जो नुकसानदायक रहा। 

प्रमुख खबरें

BJP की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों का सामना करना होगा, जलेसर में रैली के दौरान AKhilesh Yadav ने केंद्र पर साधा निशाना

Gujarat News । मौलवी रच रहा था BJP नेताओं की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार, WhatsApp से मिली अहम जानकारी

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार प्रज्वल की दुष्कर्म पीड़िताओं को वित्तीय सहायता देगी

प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे, लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे : Sanjay Raut