आगरा मंडल का सुरक्षा विभाग गति संकेत देने में रहा ‘विफल’, ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2025

रेलवे के आगरा मंडल के सुरक्षा विभाग की कथित लापरवाही के बीच 22 जनवरी को एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। ऐसा तब हुआ जब लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लोको पायलट को कीथम और फराह स्टेशनों के बीच गति संबंधी सतर्कता संकेत नहीं दिखा।

आगरा मंडल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।’’ हालांकि, उन्होंने कार्रवाई का ब्यौरा नहीं दिया।

सूत्रों ने बताया कि कीथम और फराह स्टेशनों के बीच मरम्मत कार्य के कारण 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा तय की गई थी और वहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को इस गति सीमा को बनाए रखना था।

सूत्रों ने कहा, ‘‘ट्रेन चालक दल की कोई गलती नहीं है क्योंकि संबंधित विभागों, ट्रेन नियंत्रक और स्टेशन मास्टर ने उन्हें निर्धारित गति के बारे में सचेत नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बाद में, संबंधित स्थान के पास सावधानी का संकेत देखने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन की गति धीमी कर दी थी। हालांकि, जब तक उसने ब्रेक लगाया, तब तक ट्रेन संबंधित हिस्से को 20 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से पार कर चुकी थी।

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी