अक्टूबर में बेहतर रबी फसल के लिए कृषि वैज्ञानिक करेंगे खेतों का दौराः चौहान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2025

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि इस साल रबी (सर्दियों) की अच्छी फसल सुनिश्चित करने के लिए कृषि वैज्ञानिक तीन से 18 अक्टूबर के बीच खेतों का दौरा करेंगे।

कृषि मंत्री ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। एक सरकारी बयान के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए चौहान ने किसानों के साथ बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि किसानों, डेयरी किसानों और मछुआरों के हितों की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कृषि मंत्री ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि सरकारी पहलों को फाइलों तक सिमटे रहने के बजाय लोगों के लिए ठोस लाभ में बदलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का काम, लोगों के जीवन में परिलक्षित होना चाहिए, फाइलों में नहीं।’’

इस संवाद सत्र में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर और भागीरथ चौधरी, कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, आईसीएआर के महानिदेशक एमएल जाट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट

Arjun Rampal ने 6 साल साथ रहने के बाद Gabriella Demetriades से सगाई की, जानें दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई

इजराइल और सऊदी के बीच बसा छोटा सा देश, भारत के लिए क्यों अहम है PM Modi का Jordan दौरा?

सर्दियों में घर पर बनाएं लसूनी मेथी नान की परफेक्ट रेसिपी, मेहमान खाकर खुश हो जाएंगे