AIFF ने एएफसी चैंपियंस लीग के लिए आईएसएल की सिफारिश की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2019

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के विजेताओं को एएफसी चैंपियंस लीग क्वालीफायर में खेलने की सिफारिश करने का फैसला किया है जिसका यह मतलब है कि आईएसएल देश का शीर्ष लीग होगा। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने यहां बैठक में एशियाई फुटबॉल परिसंघसे आईएसएल की विजेता टीम को एएफसी चैंपियन्स लीग (एसीएल) क्वालीफायर में जगह देने का अनुरोध कर उस पर ‘सकारात्मक’ तरीके से विचार करने की सिफारिश करेगी।

इसे भी पढ़ें: सुनील छेत्री को छठी बार AIFF का सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉलर चुना गया

अब तक आधिकारिक तौर पर देश के शीर्ष स्तरीय प्रतियोगिता आई-लीग की विजेता टीम एशिया के शीर्ष स्तरीय क्लब प्रतियोगिता (एसीएल) के क्वालीफाइंग दौर में खेलती थी। आई-लीग 2017-18 चैंपियन मिनर्वा पंजाब एफसी ने इस साल एसीएल क्वालीफाइंग दौर में भाग लिया था। आम तौर पर दुनिया भर में महाद्वीपीय स्तर की शीर्ष प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की शीर्ष लीग में खेलने वाली टीमों को मौका दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने 25 सदस्यीय संभावित सूची जारी की

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी आईएसएल क्लबों से आये है। टेलीविजन और मैदान में दर्शकों की मौजूदगी के मामले भी आई-लीग के मुकाबले आईएसएल का पलड़ा भारी है। आईएसएल क्लब एएफसी के क्लब लाइसेंस प्रक्रिया मानडंड को पूरा कर रहे है जिसमें एएफसी द्वारा प्रमाणित मजबूत जमीनी स्तर और युवा विकास कार्यक्रम शामिल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एआईएफएफ कार्यकारी समिति ने एएफसी से इस मामले में उनकी मांग को सकारात्मक तरीके से मानने का निवेदन किया है।’’

इसे भी पढ़ें: भूटिया ने भारतीय फुटबॉल के हितधारकों को अहंकार छोड़कर साथ मिलकर काम करने की सलाह दी

एआईएफएफ और आई-लीग में पिछले काफी समय से गतिरोध चल रहा है जिसके बाद एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने पिछले हफ्ते आईलीग क्लबों के साथ बैठक कर उनको आश्वासन दिया था कि उनका भविष्य सुरक्षित है और कहा था कि वे एएफसी से संपर्क करेंगे जिससे कि दो से तीन साल और आईलीग तथा आईएसएल एक साथ काम करते रहें। इसके बाद हालांकि आईलीग के छह क्लबों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जांच आयोग का गठन करने और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यशैली की जांच करने का आग्रह किया।

प्रमुख खबरें

Pakistan Govt Crisis: शहबाज जाएंगे, नवाज आएंगे, पाकिस्तान में फिर होगा चुनाव?

मुंबई उत्तर लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा के पीयूष गोयल का मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से होगा

Baramati का रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर बहा रहा आँसू, 50 साल से नहीं बदले हालात

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन