बांग्लादेश से मिली हार पर बोले होप, लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की रणनीति थी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

टांटन। बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज की धीमी गति से रन बनाने के लिये आलोचना हो रही हो लेकिन 121 गेंद में 96 रन बनाने वाले शाइ होप ने कहा कि बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरते देख उनका लक्ष्य एक छोर संभाले रखना था। बांग्लादेश ने 8.3 ओवर बाकी रहते जीत के लिये 322 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम को कुछ रन और जोड़ने चाहिये थे। 

इसे भी पढ़ें: आलोचकों से नाखुश होकर बोले आमिर और मलिक, अपशब्दों का नहीं कीजिए इस्तेमाल

होप ने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा कि मैं जब भी क्रीज पर आता हूं तो लंबे समय बल्लेबाजी के लिये उतरता हूं। मैं आखिरी ओवरों के लिये कुछ नहीं छोड़ना चाहता। जिम्मेदारी लेना जरूरी है। पांच मैचों में तीन हार के बाद वेस्टइंडीज का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है लेकिन होप ने कहा कि वह अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं स्ट्राइक रेट बेहतर करूंगा। जो भी जरूरत होगी, वह करूंगा। दूसरे छोर से विकेट गिरते जा रहे थे जिससे निचला क्रम दबाव में आ रहा था। इसके लिये मेरा टिककर खेलना जरूरी था।

प्रमुख खबरें

न्यायालय ने VVPAT पर्चियों का मिलान EVM से डाले गए मतों से करने संबंधी याचिका खारिज की

Bareilly में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार बच्‍चे व किशोर की मौत

UCC से हिंदुओं को नहीं होगा कोई फायदा, ममता बोलीं- CPIM और कांग्रेस बंगाल में भाजपा की दो आंखें हैं

करण कुंद्रा ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, एक्टर के टीवी करियर को लेकर कही ये बात