एयर इंडिया ने ट्रेड यनियनों के प्रतिनिधियों की बुलाई बैठक, निजीकरण होगा मुद्दा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2019

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यहां की ट्रेड यनियनों के प्रतिनिधियों की सोमवार को बैठक बुलाई है। इसमें कंपनी के प्रस्तावित निजीकरण पर विचार किया जाएगा।निजीकरण के प्रयासों का विरोध कर रही यूनियनों का कहना है कि इसके परिणाम ‘बर्बादी भरे’ हो सकते हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय होने जा रहा है जबकि सरकार विमानन सेवा के इस उपक्रम से बाहर निकलने के लिए अगले महीने के शुरू में एक प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) जारी करने वाली है। यह बैठक दिल्ली में इस एयरलाइन के मुख्यालय पर होगी।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के नए विमान को उड़ाएंगे वायुसेना के पायलट, एयर इंडिया के पास होगा रखरखाव का जिम्मा

जानकारी सूत्रों ने कहा, ‘एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने यूनियनों की सोमवार को दिल्ली में बैठक बुलाई गयी है। इसमें निजीकरण के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए पायलटों, इंजीनियरों और अधिकारियों सहित सभी श्रेणी के कर्मियों की यूनियनों को आमंत्रित किया गया है।’

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi