Air India Express ने ड्यूटी निर्धारण कार्यक्रम की समस्या के कारण कुछ उड़ानें रद्द की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2024

एयर इंडिया एक्सप्रेस चालक दल के ड्यूटी निर्धारण कार्यक्रम (रोस्टर प्रणाली) की समस्या से जूझ रही है। इसके कारण एयरलाइन ने बुधवार को कुछ उड़ानें रद्द कर दीं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन आमतौर पर प्रतिदिन लगभग 380 उड़ानें संचालित करती है। उसने एक नया ड्यूटी निर्धारण कार्यक्रम शुरू किया है। चूंकि प्रणाली में कुछ समस्याएं हैं, इसीलिए इसका असर चालक दल के सदस्यों के कार्य निर्धारण पर पड़ रहा है।

सूत्रों ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर देर रात 1.50 बजे से रात आठ बजे के बीच की अवधि के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की सात उड़ानें बुधवार को रद्द कर दी गई हैं। इसमें चार प्रस्थान और तीन आगमन उड़ानें थी। कुछ अन्य हवाई अड्डों पर भी उड़ानें रद्द की गईं।

हालांकि, उड़ान रद्द होने की कुल संख्या का तुरंत पता नहीं लग पाया है। इस बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है। यह मामला एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में चालक दल के सदस्यों के एक वर्ग के बीमार होने की सूचना के कारण एयरलाइन के परिचालन में समस्या सामने आने के एक सप्ताह बाद आया है। चालक दल के सदस्यों ने नौ मई को हड़ताल समाप्त कर दी और चालक दल के सदस्य 11 मई तक वापस काम पर लौट आए।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी