Air India की फ्लाइट में आई तकनीकी दिक्कत, सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहे फ्लाइट की मंगोलिया में हुई लैंडिंग

By अभिनय आकाश | Nov 03, 2025

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को रविवार को मंगोलिया के उलानबटोर में एहतियातन उतारना पड़ा, क्योंकि चालक दल को हवा में ही एक संदिग्ध तकनीकी समस्या का पता चला। एयर इंडिया ने कहा कि कोलकाता होते हुए उड़ान संख्या AI174 उलानबटोर में सुरक्षित उतर गई और अभी तकनीकी जाँच चल रही है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम सभी यात्रियों की सहायता के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सभी को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। एयर इंडिया में यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया को जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञता, सहायता देगी सिंगापुर एयरलाइंस

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि जेद्दा से हैदराबाद जाने वाली एक उड़ान को शनिवार को मुम्बई की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि एयरलाइन को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि 1 नवंबर, 2025 को जेद्दा से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 68 को सुरक्षा खतरे के बाद मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा, "स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार, हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जाँच में उनका पूरा सहयोग किया। एयरलाइन ने आगे बताया कि सभी यात्रियों को जलपान उपलब्ध कराया गया और जाँच के दौरान उन्हें जानकारी दी जाती रही। बयान में कहा गया कि हमेशा की तरह, हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची