यूक्रेन में लंबे समय से फंसे 144 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान इंदौर पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020

इंदौर। कोविड-19 के प्रकोप के कारण यूक्रेन में लम्बे समय से फंसे 144 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान मंगलवार सुबह यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उतरा। स्थानीय विमानतल की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि एयर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन के बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़कर दिल्ली होते हुए सुबह पांच बजकर 16 मिनट पर इंदौर पहुंचा। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे 144 भारतीय विद्यार्थियों की इस उड़ान के जरिये स्वदेश वापसी हुई है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जलाएगा मोदी, शाह और शिवराज का पुतला

स्थानीय हवाई अड्डे में इन यात्रियों की जांच की गयी और उनके सामान को संक्रमणमुक्त किया गया। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के इस समूह में ज्यादातर विद्यार्थी मध्यप्रदेश के हैं। इनमें छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछेक विद्यार्थी भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि स्वदेश लौटे यात्रियों में इंदौर के 29 विद्यार्थी हैं, जिन्हें शहर के एक पृथक-वास केंद्र में सात दिन के लिये भेजा गया है। अन्य स्थानों के यात्रियों को उनके घरों के लिये रवाना किया गया है।


प्रमुख खबरें

ऊंची कीमतों के बावजूद जनवरी-मार्च में वैश्विक सोने की मांग तीन प्रतिशत बढ़कर 1,238 टन : WGC

Dehradun । गैस सिलेंडर के फटने से लगी आग, 15 झुग्गियां जलकर हुई खाक

Bird Flu Spreading: बर्ड फ्लू का बढ़ रहा प्रकोप! खाने और परहेज करने योग्य खाद्य पदार्थ, सुरक्षा सावधानियां और बहुत कुछ

Breast Health: मेनोपॉज शुरू होने पर ब्रेस्ट में क्यों होता है दर्द, जानिए कैसे रखें अपना ख्याल