दिल्ली की आबोहवा में अभी भी जहरीला धुआं, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ स्तर पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली में वायु की गुणवत्ताबुधवार सुबह ‘खराब’ की श्रेणी’ में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर 282 रहा, जो खराब की श्रेणी में आता है। दिल्ली के पड़ोसी क्षेत्र गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 364 और 349 दर्ज किया गया जबकि नोएडा का सूचकांक 323 दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में उठा प्रदूषण का मुद्दा: पराली जलाने के बजाय वाहनों, उद्योगों को ठहराया गया जिम्मेदार

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस जबकि आर्द्रता का स्तर 85 फीसदी दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आकाश साफ रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने के बाद मंगलवार को हवा की गति कम रहने और पराली जलाने के प्रभाव से वायु गुणवत्ता फिर से खराब हो गई। सीपीसीबी के मुताबिक शहर की कुल वायु गुणवत्ता मंगलवार शाम चार बजे 242 रही जो कि सोमवार को इसी समय पर 214 थी।

प्रमुख खबरें

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi