यात्रियों ने एयर एशिया के कर्मचारियों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

गुवाहाटी। एयर एशिया की एक उड़ान में सवार कुछ यात्रियों ने विमान कर्मचारियों के खिलाफ दुर्व्यवहार आरोप लगाया है। यह उड़ान कोलकाता से बागडोगरा जा रही थी और करीब साढ़े चार घंटे देर थी। एक यात्री ने यह दावा किया। विमान में सवार इंडियन ऑयन कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक (पश्चिम बंगाल) दीपांकर रे ने कहा कि कर्मचारियों ने यात्रियों के साथ बेहद गैर - पेशेवर तरीके से व्यवहार किया और उन्हें विमान से उतर जाने को कहा। इसके बाद दोनों पक्षों में कहा-सुनी भी हो गयी।

रे ने कहा, ‘विमान सुबह के नौ बजे उड़ान भरने वाली थी और शुरू में आधे घंटे देर थी। बोर्डिंग के बाद हमलोग डेढ़ घंटे विमान में ही बिना खाना-पानी के बैठे रहे।’ इसके बाद विमान के कप्तान ने बिना कारण बताये सभी को उतर जाने को कहा। जब यात्रियों ने बाहर भारी बारिश के कारण उतरने से मना किया तो कप्तान ने यात्रियों को डराने के लिए पूरी तेजी से एसी चला दिया। इससे विमान के अंदर डरावना दृश्य पैदा हुआ और चारों तरफ धुंध छा गयी। लोगों को घुटन होने लगी।

उन्होंने कहा कि कई महिलाओं एवं बच्चों को इससे उल्टियां होने लगीं। संपर्क किये जाने पर एयर एशिया ने विमान देर होने की बात स्वीकार की तथा अफसोस जाहिर किया। कंपनी ने इसके बाद बयान भी जारी किया।

प्रमुख खबरें

मां को ढाल बनाने पर बड़े भाई ने अजित दादा को सुनाई खरी-खरी, कहा- दीवार फिल्म का डायलॉग...

मुसलमानों को मिले पूरा आरक्षण, लालू के बयान पर मोदी बोले- कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मंशा का हुआ खुलासा

LokSabha Elections 2024: बसपा के मुस्लिम प्रत्याशी किसे पहुचायेंगे फायदा किसका करेंगे नुकसान

Vladimir Putin ने रूसी राष्ट्रपति के रूप में अपना पांचवां कार्यकाल शुरू किया