By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2017
बजट एयरलाइन एयरएशिया इंडिया ने राष्ट्रीय राजधानी से श्रीनगर और बागडोगरा के लिए अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। ये सेवाएं अगले महीने शुरू होंगी। बेंगलुरु की एयरलाइन दिल्ली-पुणे मार्ग पर सीधी उड़ान भी शुरू करेगी। एयरएशिया इंडिया ने विज्ञप्ति में कहा कि दो नए गंतव्यों की शुरुआत और एक नया मार्ग जोड़े जाने से श्रेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और देश में एयरलाइन की पैठ बढ़ेगी। नए सेवाएं अगले महीने 19 फरवरी से शुरू होंगी।
एयरएशिया इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमर अबरोल ने कहा, ‘‘एयरएशिया इंडिया लगातार आगे बढ़ रही है और वह तेजी से कारोबार का विस्तार कर रही है। हमने 2016 को सकारात्मक रुख से छोड़ा है और 2017 में भी यह रफ्तार जारी रहने की उम्मीद है।’’ इन सेवाओं की शुरुआत एयरएशिया इंडिया अपने हब बेंगलुरु तथा नयी दिल्ली से 13 गंतव्यों- चंडीगढ़, जयपुर, गुवाहाटी, इम्फाल, गोवा, पुणे, विशाखापट्टनम, कोच्चि, हैदराबाद, श्रीनगर तथा बागडोगरा के लिए उड़ान भरेगी। एयरलाइन ने नयी दिल्ली से श्रीनगर उड़ान के लिए 1,999 रुपये के निचले किराये की पेशकश की है। बागडोगरा तथा पुणे उड़ानों के लिए 2,499 रुपये तथा 2,999 रुपये के किराये की पेशकश की गई है।