एयरटेल अफ्रीका ने आईपीओ के लिए किए आठ वैश्विक बैंक नियुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2018

नयी दिल्ली। भारती एयरटेल की अफ्रीकी कारोबार इकाई एयरटेल अफ्रीका ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर काम करने के लिए आठ वैश्विक बैंकों को नियुक्त किया है। इसमें जे– पी– मॉर्गन, सिटीग्रुप और गोल्डमैन साक्स शामिल हैं। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘एयरटेल अफ्रीका लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि एक अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने के लिए वह आईपीओ की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए उसने आठ वैश्विक बैंकों को नियुक्त किया है।

 

ये बैंक जे–पी– मॉर्गन, सिटी ग्रुप, बोफा मेरिल लिंच, अब्सा ग्रुप लिमिटेड, बारक्लेज बैंक, बीएनपी परिबास, गोल्डमैन साक्स इंटरनेशनल और स्टैंडर्ड बैंक ग्रुप हैं। एयरटेल अफ्रीका, अफ्रीका महाद्वीप के 14 देशों में अपनी सेवाएं देती है। वहां 2जी, 3जी और 4जी मोबाइल सेवाओं के अलावा वह ‘एयरटेल मनी’ की सेवा भी देती है।

प्रमुख खबरें

बातचीत के जरिए हल हो सारे मसले, उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान और हिंदुस्तान मिलकर...

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी