एयरटेल ने वाराणसी व गोरखपुर में ब्राडबैंड सेंटर शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2018

नयी दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, गोरखपुर व वाराणसी जिले के तीन गांवों में ब्राडबैंड अनुभव केंद्र शुरू किए हैं। कंपनी का कहना है कि उसने यह पहल दूरसंचार विभाग के साथ भागीदारी में की है। इन केंद्रों के जरिए नागरिक और उद्यमी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का फायदा ले सकेंगे। एयरटेल दूरसंचार विभाग के भारतनेट कार्यक्रम के बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करते हुए इन केंद्रों के माध्यम से 100 एमबीपीएस की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करती है। 

 

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है तो दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। भारतनेट के तहत दूरसंचार विभाग ने मार्च 2019 तक सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

MI vs KKR मैच के बाद आलोचकों को मिचेल स्टार्क ने लिया आड़े हाथ, खराब इकोनॉमी रेट पर तोड़ी चुप्पी

इस देश में फिर जलेगी कुरान! इस्लामिक देशों में मच गया बवाल