Paris Fashion Week 2023 में Aishwarya Rai Bachchan ने किया रैंप वॉक, अभिनेत्री की खूबसूरती के कायल हुए दर्शक

By एकता | Oct 02, 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जब-जब रैंप पर वॉक करने उतरी हैं तब-तब उन्होंने अपनी मौजूदगी से महफिल लूटी हैं। ऐसा ही नजारा बीती रात देखने को मिला, जब विश्व सुंदरी पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक करने उतरीं। उन्होंने भूरे और सुनहरे रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने श्रग और झुमके पहने हुए थे। कम मेकअप के साथ इस ऑउटफिट में अभिनेत्री काफी खूबसूरत लग रही थी। पेरिस फैशन वीक में अभिनेत्री की मौजूदगी मदहोश करने वाली थी। 

 

इसे भी पढ़ें: Tejas Teaser Out । भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.... रिलीज हुआ Kangana Ranaut की तेजस का जबरदस्त टीजर


कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल पेरिस ने पेरिस फैशन वीक के स्टेज से ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में, अभिनेत्री दर्शकों को फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में, अभिनेत्री स्टेज पर अपनी खूबसूरती का नूर बिखेरती दिखाई दे रही हैं। लोरियल पेरिस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, ऐश्वर्या मुस्कुराते हुए रैंप पर वॉक करती दिख रही हैं।


 

इसे भी पढ़ें: Bollywood में Disha Patani ने पूरे किए सात साल, Sushant Singh Rajput की याद में साझा किया डेब्यू फिल्म का ये सीन


ऐश्वर्या ने जैसे ही रैंप वॉक करना शुरू किया दर्शकों में जोश भर गया। रैंप वॉक के दौरान ऐश्वर्या की खूबसूरती से नजरें हटाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा था। बता दें, ऐश्वर्या ने कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल पेरिस के लिए पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक किया है। ऐश्वर्या के अलावा केंडल जेनर, ईवा लोंगोरिया, हेलेन मिरेन, वियोला डेविस और अन्य अभिनेत्रियों ने वॉक योर वर्थ के लिए रैंप वॉक किया था।

प्रमुख खबरें

रेल किराए में वृद्धि, खड़गे का केंद्र पर वार, बोले- आम जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही मोदी सरकार

23 जिलों वाला हुआ हरियाणा, हिसार की सीमाएं बदली, CM ने की थी घोषणा

Om Namah Shivaya Chanting Rules: सोमवार को ओम नमः शिवाय का ऐसे करें जाप, भोलेनाथ प्रसन्न होकर देंगे वरदान

1984 Anti Sikh Riot Case: सज्जन कुमार के मामले में कोर्ट का फैसला सुरक्षित, 22 जनवरी को आएगा निर्णय