CONFIRM: फिर रणबीर के दिल की मुश्किलें बढ़ाएंगी ऐश्वर्या राय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2018

अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्तन की स्टारर फिल्म फन्ने खान की शूटिंग पूरी हो चुकी है फिल्म का ट्रेलर भी आने वाला हैं। फिल्म 4 अगस्त को रिलीज़ होगी और इरफान खान - दलकीर सलमान - मिथिला पारकर स्टारर कारवां के साथ क्लैश होगी। और अब फिल्म का टीज़र भी बनकर तैयार है।  माना जा रहा है कि फिल्म का टीज़र, रणबीर कपूर स्टारर संजू के साथ अटैच किया जाएगा। फन्ने खान में ऐश्वर्या राय के साथ राजकुमार राव और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

 

बॉलीवुड अभ‍िनेत्री और पूर्व व‍िश्‍व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन दो साल बाद फ‍िल्‍म ‘फन्ने खां’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फ‍िल्‍म में उनके साथ अभ‍िनेता अन‍िल कपूर और राजकुमार राव नजर आने वाले हैं फ‍िल्‍म की शूट‍िंग का बड़ा ह‍िस्‍सा पूरा क‍िया जा चुका है। डायरेक्‍टर अतुल मांजरेकर की ये फ‍िल्‍म 13 जुलाई को र‍िलीज होगी अंत‍िम बार ऐश्‍वर्या 2016 में आई फ‍िल्‍म ऐ द‍िल है मुश्‍क‍िल में रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं ।

प्रमुख खबरें

RSS को भाजपा से जोड़कर समझना बड़ी गलती, Mohan Bhagwat ने ऐसा क्यों कहा?

थाईलैंड ट्रिप का बदल जाएगा बजट: 2026 में लैंड ऑफ स्माइल्स में घूमने के लिए बढ़ा लें अपनी सेविंग्स, जानें कतना होगा खर्च

असम में PM Modi ने किया फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास, कांग्रेस पर जमकर बरसे

चिल्लई कलां की शुरुआत के साथ ही Kashmir में हुई बर्फबारी, दो महीने का सूखा खत्म